दिल्ली NCR

दिल्ली की इतनी हजार महिलाओं को नहीं मिलेगा DTC बसों में मुफ्त सफर, लेना होगा टिकट

DTC Free Travel Rules: दिल्ली सरकार DTC बसों में महिलाओं के फ्री के लिए अब स्मार्ट कार्ड जारी करेगी. लेकिन इसके लिए महिलाओं के पास यह दस्तावेज होने जरूरी होंगे. नहीं तो लेना पड़ेगा टिकट.

दिल्ली की भाजपा सरकार ने अब डीटीसी बसों में फ्री ट्रैवल करने को लेकर एक नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत फ्री ट्रैवल करने वाली महिलाओं को स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे. जिसके आधार पर उन्हें डीटीसी बसों में ट्रैवल की अनुमति होगी.

दिल्ली की भाजपा सरकार ने अब डीटीसी बसों में फ्री ट्रैवल करने को लेकर एक नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत फ्री ट्रैवल करने वाली महिलाओं को स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे. जिसके आधार पर उन्हें डीटीसी बसों में ट्रैवल की अनुमति होगी.

दिल्ली सरकार की ओर से यह बात साफ कर दी गई है कि यह सुविधा सिर्फ दिल्ली की महिलाओं के लिए होगी. जो भी महिला दिल्ली की डीटीसी बस में फ्री ट्रैवल कर रही है वह दिल्ली की ही रहने वाली हो. इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड तय किए हैं.

भले ही कोई महिला दिल्ली में रह रही हो. लेकिन उसके पास अगर इस बात का सबूत नहीं है कि वह दिल्ली की निवासी है. तो फिर उसका स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया जाएगा यानी उसे सफर के लिए डीटीसी बस का टिकट खरीदना होगा.

अब कई महिलाओं के मन में यह बात आ रही है कि आखिर कैसे वह यह साबित करेंगी कि वह दिल्ली की निवासी हैं. ताकि उनका स्मार्ट कार्ड बन सके. तो बता दें इसके लिए आवेदन देते वक्त आधिकारिक पहचान पत्र जो सरकार की ओर से जारी किए गए हैं उनकी कॉपी लगानी होगी.

इनमें बात की जाए तो वोटर कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज मान्य होंगे. जो कि दिल्ली की कुछ ही हजार महिलाओं के पास है. और इन्हीं महिलाओं को स्मार्ट कार्ड के साथ फ्री ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.

जिन महिलाओं के पास यह दस्तावेज नहीं होंगे. भले ही वह दिल्ली में रह रही हों. लेकिन उन्हें डीटीसी बस में सफर करने के लिए टिकट खरीदना पड़ेगा. दिल्ली सरकार जल्द ही फ्री ट्रैवल के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!